हल्द्वानी – बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ , संचालिका समेत दो गिरफ्तार, पीड़िता रेस्क्यू

Haldwani News: पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने शहर की भट्ट कालोनी अंतर्गत एक मकान में छापा मार देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया। साथ ही महिला सहित एक पुरूष को आपत्तिजनक हालत में भी दबोचा है। बताया जा रहा है कि एक महिला मौके से फरार होने में सफल रही। पुलिस ने मौके से तमाम आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की हैं।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम को लंबे समय से भट्ट कालोनी स्थित एक मकान में देह व्यापार का धंधा चलने की सूचना मिल रही थी। सूचना मिलने पर सेल की प्रभारी एसआई दीपा जोशी की अगुवाई में टीम ने मकान में बीती रात छापा मारा और महिला और पुरूष को आपत्तिजनक स्थिति में दबोच लिया।
बताया जा रहा है कि एक महिला ने मकान को 15 हजार रूपए महीने के हिसाब से किराए पर दिया था। उक्त महिला ने किराए के मकान को ही वैश्यालय बना दिया। पंचायत घर में रहने वाली एक और महिला भट्ट कालोनी में रहने वाली महिला को लड़कियां मुहैया कराती थी। टीम ने नैनीताल जिले के एक क्षेत्र में रहने वाली महिला को आवास विकास कालोनी काठगोदाम के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। पुलिस ने महिला की काउंसिलिंग कराकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस के मुताबिक मौके से गिरफ्तार अभियुक्ता जया मेवाड़ी ने पूछताछ में बताया कि भट्ट कॉलोनी फ़ेस 1 की निवासी का घर जिसे उसने ₹15000/-रु0 प्रति माह के हिसाब से किराये में लिया गया था। जिसमें अभियुक्ता द्वारा वैश्यालय चलाया जा रहा था।
वैश्यालय चलाने वाली महिला जया को अभियुक्ता पायल शर्मा द्वारा देह व्यापार हेतु महिलाएं उपलब्ध कराती थी। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध थाना मुखानी में एफआईआर न0:–312/23, धारा 3/4/5/6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम में दर्ज किया गया।
पुलिस द्वारा मौके से महिला पीड़ित को रेस्क्यू कर काउंसलिंग कराने के पश्चात उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। मकान मालिक को किरायेदार का सत्यापन न करने पर 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत ₹5000/-रु का नगद चालान किया गया।
मौके से फरार अभियुक्ता पायल शर्मा उर्फ़ प्रीति पंचायत घर हल्द्वानी नैनीताल की तलाश की जा रही है। टीम में एएचटीयू प्रभारी एसआई दीपा जोशी, कां. मोहन किरौला, महेन्द्र भोज शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें