Road Accident: सड़क हादसे में हल्द्वानी निवासी बैंक मैनेजर की मौत
Haldwani News- दर्दनाक सड़क हादसे में बैंक मैनेजर की मौत हो गई घटना के बाद मृतक के परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बघौरा के पास तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में मोटर साइकिल सवार पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक की दर्दनाक मौत हो गई। रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम दियूरी खटीमा निवासी उम्र 34 साल संतोष भट्ट पुत्र मनोहर भट्ट हाल निवासी हल्द्वानी शनिवार देर रात बुलेट मोटरसाइकिल से आ रहे थे। इस दौरान खटीमा हाईवे पर बघौरा के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बुलेट में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार संतोष भट्ट की दर्दनाक मौत हो गई। बुलेट बाइक और कार के भी परखचे उड़ गए। हादसे की सूचना पुलिस को मिली तो कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। सितारगंज कोतवाली के एसआई कैलाश देव ने बताया कि संतोष भट्ट बरेली में पीएनबी में प्रबंधक थे। उनके तीन बच्चे हैं। उन्होंने हल्द्वानी में मकान बनाया है। परिवार इन दिनों हल्द्वानी में है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि रविवार की छुट्टी के कारण वह शनिवार रात हल्द्वानी वापस आ रहे थे। लेकिन उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें