हल्द्वानी: प्राथमिक शिक्षक संघ ने लिया हर घर तिरंगा फहराने का संकल्प

हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने का प्राथमिक शिक्षक संघ ने लिया संकल्प
हल्द्वानी। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ नैनीताल की बैठक में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया गया।
संगठन के जिला अध्यक्ष मनोज तिवारी की अध्यक्षता एवं जिलामंत्री डिकर सिंह पडियार के संचालन में संगठन के ब्लॉक एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक में तय किया गया कि जिले के सभी शिक्षक अपने विद्यालयों के साथ साथ विद्यालय के सेवित क्षेत्रों एवं अपने निवास एवं आस-पड़ोस में झंडे घर आने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों को अभिप्रेरित करेंगे।
बैठक में इस कार्यक्रम को शत प्रतिशत प्रभावी बनाने के लक्ष्य को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया गया।

बैठक में मदन मोहन सिंह बिष्ट,नंदराम , हरीश चंद्र आर्य, बंसीधर कांडपाल,नवीन चंद्र, सुभाष जुयाल , प्रकाश फुलोरिया , मनोज कश्मीरा, कमल गिनती, सुरेश चंद्र जोशी, त्रिलोक नाथ, जगमोहन सिंह पडियार, पूरन प्रकाश, शमशेर डीगारी, राकेश जोशी, राजीव रघुवंशी मोहम्मद तारिक अनिल कुमार चौहान रविंद्र कुमार प्रकाश तिवारी आदि उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें