हल्द्वानी- पुलिस ने शराब तस्कर ,सटोरिये समेत चार दबोचे ,तीन बिजली चोर भी पकड़े
हल्द्वानी। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है। मंडी चौकी पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान तीनपानी तिराहे के पास संदिग्धावस्था में खड़े युवक के थैले की तलाशी ली गई तो उसमें से 100 पव्वे देशी शराब के बरामद हुए। इस पर तस्कर पंकज पलड़िया पुत्र स्व. आनन्द बल्लभ पलड़िया निवासी पुरानी आई.टी.आई. तल्ली हल्द्वानी को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा चौकी पुलिस ने ललित मिश्रा पुत्र स्व. गोपाल दत्त मिश्रा निवासी हाथीखाल गोरापड़ाव को भी 66 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 9 पव्वे अंग्रेजी शराब के भी बरामद किए हैं।
इसी तरह मुुखानी चौकी पुलिस के हाथ भी चैकिंग के दौरान सफलता लग गई। पुलिस ने बच्ची नगर गली नंबर 9 में स्कूटी संख्या यूके 04जेड-3475 को रूकने का इशारा किया तो चालक ने गति बढ़ा दी। इस पर उसे घेराबंदी कर रोक लिया गया। तलाशी में स्कूटी से 91 पव्वे देशी शराब बरामद हुए। तस्कर ने पुलिस को अपना नाम मोहित कश्यप पुत्र किशन कश्यप निवासी वार्ड नंबर 3 राजपुरा बताया है। पुलिस ने पकड़े गये तस्करों को कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है।
एक सटोरिया दबोचा
हल्द्वानी। पुलिस ने एक सटोरिये को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया है। राजपुरा चौकी पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान श्मशान घाट के पास सट्टे की खाईबाड़ी की सूचना पर छापा मारा गया। जहां संदिग्धावस्था में खड़े युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से सट्टा पर्ची व 2370 रूपये की नगदी बरामद हुई। पूछताछ में सटोरिये ने अपना नाम कृष्णा गुप्ता पुत्र पूरन लाल गुप्ता निवासी वार्ड नं 14, शमशान घाट के पास, राजपुरा बताया है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया सटोरिया लंबे समय से इस कारोबार में संलिप्त रहा है। पुलिस ने उसे कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया है।
तीन बिजली चोर पकड़े
हल्द्वानी। विद्युत विभाग ने तीन बिजली चोरों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। विद्युत विभाग की टीम काठगोदाम क्षेत्र में विद्युत चोरी पकड़ने पहुंची। इस बीच उमेश चन्द्र शर्मा पुत्र रामगोपाल व गिरीश शर्मा पुत्र रामगोपाल शर्मा तथा रिजवान पुत्र मो. एहसान निवासी बद्रीपुरा काठगोदाम के यहां बिजली चोरी होती पाई गई। इस पर तीनों के खिलाफ काठगोदाम थाने में बिजली चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें