हल्द्वानी – यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इन ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजिनेशन

Haldwani News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, हल्द्वानी में हुई घटना के चलते ,
गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया गया।
शार्ट टर्मिनेशन-
लखनऊ जं0 से 08 फरवरी,2024 को चलने वाली 15043 लखनऊ जं0-काठगोदाम एक्सप्रेस काठगोदाम के स्थान पर लालकुंआ में शार्ट टर्मिनेट की गई । यह गाड़ी लालकुंआ-काठगोदाम के मध्य निरस्त रही।
देहरादून से 08 फरवरी,2024 को चलने वाली 14120 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस काठगोदाम के स्थान पर लालकुंआ में शार्ट टर्मिनेट की गई । यह गाड़ी लालकुंआ-काठगोदाम के मध्य निरस्त रही।
हावड़ा से 07 फरवरी,2024 को चलने वाली 13019 काठगोदाम-काठगोदाम एक्सप्रेस काठगोदाम के स्थान पर लालकुंआ में शार्ट टर्मिनेट की गई । यह गाड़ी लालकुंआ-काठगोदाम के मध्य निरस्त रही।
नई दिल्ली से 09 फरवरी,2024 को चलने वाली 12040 नई दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस काठगोदाम के स्थान पर लालकुंआ में शार्ट टर्मिनेट की गई । यह गाड़ी लालकुंआ-काठगोदाम के मध्य निरस्त रही।
शार्ट ओरिजिनेशन-
काठगोदाम से 09 फरवरी,2024 को चलने वाली 15044 काठगोदाम-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस काठगोदाम के स्थान पर लालकुंआ से चलाई गई । यह गाड़ी काठगोदाम से लालकुंआ के मध्य निरस्त रही।
काठगोदाम से 09 फरवरी,2024 को चलने वाली 14119 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस काठगोदाम के स्थान पर लालकुंआ से चलाई गई । यह गाड़ी काठगोदाम से लालकुंआ के मध्य निरस्त रही।
काठगोदाम से 09 फरवरी,2024 को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस काठगोदाम के स्थान पर लालकुंआ से चलाई जाएगी । यह गाड़ी काठगोदाम से लालकुंआ के मध्य निरस्त रही।
काठगोदाम से 09 फरवरी,2024 को चलने वाली 12039 काठगोदाम-नई दिल्ली एक्सप्रेस काठगोदाम के स्थान पर लालकुंआ से चलाई जाएगी । यह गाड़ी काठगोदाम से लालकुंआ के मध्य निरस्त रही।
रेलवे प्रशासन द्वारा लिये गये एक अन्य निर्णय के अनुसार काठगोदाम से 09 फरवरी ,2024 को चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस, दिल्ली से 09 फरवरी,2024 को चलने वाली 15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस एवं देहरादून से 09 फरवरी,2024 को चलने वाली 12091 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस का हल्द्वानी स्टेशन पर ठहराव स्थगित किया गया ।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें