Haldwani news: हल्द्वानी से इन तीन स्थानों के लिए आज दोबारा शुरू होगी हेली सेवा , देखें किराया
पिथौरागढ़ , मुनस्यारी और चंपावत के लिए हेली सेवा फिर होगी शुरू
हल्द्वानी। बीते कई दिनों से हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र से मुनस्यारी, पिथौरागढ़ और चंपावत के लिए संचालित हेली सेवा सात जून से दोबारा संचालित हो रही है।
हेरिटेज सर्विस के जीएम मनीष भंडारी ने जारी बयान में बताया है कि 07 जून से हल्द्वानी से मुनस्यारी, पिथौरागढ़ और चंपावत के लिए उड़ान सेवा पुनः चालू हो जाएगी। 07 से 20 जून तक यह सेवा हफ्ते में तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार चालू रहेगी। साथ ही 21 जून से पुनः हफ्ते के सातों दिन चालू कर दी जाएगी।
बताते चलें कि ऐन टूरिस्ट सीजन के दौरान हवाई सेवा ठप होने से हेरिटेज सर्विस और प्रशासन के कामकाज को लेकर सवाल उठ रहे थे।
चर्चा तो यहां तक थी कि मुनस्यारी, पिथौरागढ़ और चंपावत के लिए संचालित होने वाले हेलीकॉप्टर को केदारनाथ धाम में उड़ाया जा रहा है। हालाकि प्रशासन की ओर से हेलीकॉप्टर मेंटीनेंस में होने की बात कही गई थी।
बताते चलें कि मुनस्यारी, पिथौरागढ़ और चंपावत के लिए हेली सेवा संचालित होने के बाद स्थानीय लोग बेहद उत्साहित थे। यही वजह है कि रोजाना हेली सेवा में यात्रियों की संख्या बढ़ रही थी। वहीं, सैलानी भी इस सेवा का लाभ उठा रहे थे।
हल्द्वानी से संचालित हेली सेवा की समयसारिणी।
हल्द्वानी से चंपावत का किराया 2500, मुनस्यारी के लिए 3500 और पिथौरागढ़ के लिए 3000 रुपए निर्धारित किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें