हल्द्वानी- चारा लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला
हल्द्वानी। जंगल में घास लेने गई महिला को गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। दमुवाढूंगा क्षेत्र में टंगर इलाके की एक महिला को जंगल में घास काटने के दौरन गुलदार ने मार दिया। महिला का शव बरामद कर लिया गया है। वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद हैं। आज सुबह 44 वर्षीय नंदी सनवाल घास काटने के लिए टंगर के जंगल में गई थी।
यहां घात लगाए बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और जंगल में खींच कर ले गया। जब महिला काफी देर तक नहीं लौटी तो परिजन उसे तलाशने के लिए जंगल में गए।
जंगल में उन्हें महिला की चप्पलें व दरांती मिलीं। साथ ही घसीटे जाने के निशान भी दिखे। इस पर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी।
सूचना के बाद फतेहपुर रेंज वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर महिला के शव की तलाश की , टीम को मौके पर दराती और महिला की चप्पल मिली, जिसके बाद झाड़ियों में महिला का शव बरामद कर लिया गया । महिला का नाम नंदी सनवाल है, जिनकी उम्र 44 वर्ष है और वह दमूवाढूंगा की रहने वाली है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें