हल्द्वानी- गौला खनन संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन , की यह मांग
हल्द्वानी। राॅयल्टी कम करने, समतलीकरण के नाम पर खुदाई की परमिशन को निरस्त किए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर गौला खनन संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने शीशमहल गौला गेट में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जिसके बाद भाजपा नेता शंकर कोरंगा के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह
धामी को एक ज्ञापन भेजा।
बुधवार को शीशमहल गौला गेट में विभिन्न मांगों को लेकर संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में दर्जनों लोग एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान समिति द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा कि राॅयल्टी कम करने समतलीकरण के नाम पर खुदाई की परमिशन को निरस्त किया जाए, साथ ही गौला नदी में टूटी सड़कें ठीक कराई जाए। उन्होंने कहा कि गौला से जुड़े मजदूरों को समय से कंबल अन्य सामान वितरण किया जाए व पुलिस द्वारा चैकिंग के नाम पर गौला से जुड़े डंपर स्वामी का उत्पीड़न बंद किया जाए।
समिति की समस्याओं को सुनते हुए भाजपा नेता शंकर कोरंगा आश्वासन दिया कि शीघ्र ही समस्याओं का समाधान किया जायेगा और किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जायेगा।
प्रदर्शन व ज्ञापन देने वालो में समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, योगेंद्र बिष्ट, रोहित शाह, प्रमोद पलडिया, पंकज तिवारी, कन्नू तिवारी, तन्मय रावत, विशाल नेगी, भास्कर तिवारी, युगल प्रमोद सिंह, उमेश, भगत
भंडारी, राजेश बिष्ट, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें