हल्द्वानी – गुलाब घाटी के पास गहरी खाई में गिरी बाइक , पुलिस ने दो युवक किए सकुशल रेस्क्यू video

Haldwani News : गहरी खाई में गिरे बाइक सवारों को सुरक्षित रेस्क्यू कर पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल।
घटनाक्रम के अनुसार आज सुबह समय करीब 07:30 बजे काठगोदाम पुलिस को यह सूचना मिली कि गुलाब घाटी हनुमान मंदिर के पास एक मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर मंदिर से पहले खाई में गिर गई जिसमें दो युवक सवार थे। सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे तो पाया कि मो0सा0 संख्या UP 22 AX- 1386 जिसमें सवार होकर 02 युवक .एहतेशाम पुत्र नसीमुद्दीन निवासी काशीपुर रामपुर, क़ासिम अली पुत्र सखावत अली निवासी हकीम गंज रामपुर जो काठगोदाम से मुक्तेश्वर को जा रहे थे अनियंत्रित होकर उक्त स्थान में दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गए।
मौके कर पहुंचे थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा द्वारा पुलिस टीम की मदद से घायलों को सकुशल रेस्क्यू कर 112 PC वाहन के माध्यम से कृष्णा अस्पताल भिजवाया गया तथा उनके परिवारजन को भी सूचित किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें