हल्द्वानी- सीडीएस जनरल बिपिन रावत को देवभूमि व्यापार मंडल ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
हल्द्वानी। सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने गहरा शोक प्रकट किया है, प्रमुख राज्य आंदोलनकारी देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक प्रकट करते हुए इसको देश के लिए अपार क्षति बताया है, कुंवर ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ अन्य लोगों के निधन पर भी गहरा शोक प्रकट किया है, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने सीडीएस जनरल रावत उनकी पत्नी व अन्य लोगों के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया, कुंवर ने शोक प्रकट करते कहा की जनरल बिपिन रावत का उत्तराखंड से गहरा लगाव था, उनके निधन से राज्य और देश को अपार क्षति हुई है।
- देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल नैनीताल जिला इकाई ने किया शोक प्रकट ,
- कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि
हल्द्वानी,। सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल नैनीताल जिला इकाई ने गहरा शोक प्रकट किया है, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राकेश बेलवाल ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि यह देश के लिए अपार क्षति है ,हम उनको और अन्य शहीद सैनिको को श्रद्धांजलि अर्पित करते है, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने सीडीएस जनरल रावत उनकी पत्नी व अन्य लोगों के निधन पर पटेल चौक मे शोक सभा आयोजित कर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा की जनरल बिपिन रावत ने देश के पहले सीडीएस बनने के बाद सेना को बहुत मजबूती प्रदान की । उनका उत्तराखंड से गहरा लगाव था, उनके निधन से राज्य और देश को अपार क्षति हुई है।
शोकाकुल व्यापारगण मे महिला जिला उपाध्यक्ष खुशबू कपिल , जिला उपाध्यक्ष जगदीश गुप्ता , सचिव ज्ञान प्रकाश वर्मा , संगठन मंत्री देवेंद्र कपूर , सचिव शम्मी कपूर, सचिव पंकज पल , मुबशीर खान , प्रवक्ता अरमान कैफ़ी , निधि जोशी , आस्था गर्ग , संजय कपूर , हरीश जोशी , विनोद कुमार , अभिषेक अग्रवाल आदि शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें