हल्द्वानी- व्यापार मंडल ने एसपी सिटी को सौंपा ज्ञापन , की यह मांग
- शहर में बढ़ते अपराध व चोरियों पर अंकुश लगाने की मांग
हल्द्वानी। शहर में बढ़ते अपराधिक घटनाओं व चोरियों पर अंकुश लगाए जाने की मांग को लेकर प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एसपी सिटी हरबंस सिंह से मुलाकात करते हुए एक ज्ञापन प्रेषित किया।
सोमवार को व्यापारियों द्वारा एसपी सिटी को दिए गए ज्ञापन में कहा कि पुलिस की सुस्त कार्य प्रणाली के चलते कोरोना कफ्र्यू की आड़ में चोरियों व अपराधिक वारदात कम होने के बदले बढ़ती जा रही है। अपराधियों को पुलिस का कोई भय नहीं रह गया है।
उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य बाजारों में ठेले रेडी वालो असमाजिक तत्वों की बाढ़ सी आ गई है। उन्होंने कहा जिन दुकानदारों ने अपनी दुकान के आगे टेबिल, ठेले व रेड़ी लगवा रखी है, उनके खिलाफ सख्त सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।
ज्ञापन देने वालों में राजीव अग्रवाल, विरेन्द्र गुप्ता, देवेश अग्रवाल, पूरन लाल साह, भारत भूषण, राम प्रसाद कश्यप, कुंदन रावत आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें