हल्द्वानी – अवैध हथियार तस्करी का बड़ा खुलासा ,दो असलहा तस्कर गिरफ्तार video
Haldwani News: पुलिस -एसओजी की संयुक्त टीम ने हल्द्वानी में अवैध हथियार तस्करी का पर्दाफाश कर असलहा तस्करी करने वाले दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक अवैध देसी तमंचा, एक देसी अवैध बंदूक, और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। रविवार रात मुखानी एसओ विजय मेहता, एसओजी प्रभारी संजीत राठौर और लामाचौड़ चौकी प्रभारी मनोज अधिकारी चेकिंग कर रहे थे। तभी बावनडांठ नाले के पास संदिग्ध कार को देख चेक किया गया। बताया कि कार में दो लोग बैठे थे। इनमें एक कुसुमखेड़ा निवासी 29 वर्षीय अनिल सिंह पुत्र महेंद्र सिंह और दूसरा गैस गोदाम रोड निवासी 24 वर्षीय सर्वेश कुमार पुत्र लाल सिंह था। कार की तलाशी ली गई तो अनिल के पास से 12 बोर का अवैध तमंचा मय दो कारतूस और सर्वेश के पास से 12 बोर की एक देशी बंदूक और दो कारतूस बरामद हुए।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह यूपी और उधम सिंह नगर से अवैध असलहे लाकर नैनीताल व अन्य जिलों में सप्लाई करते हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों के राजनीतिक पार्टी से भी कनेक्शन का भी मामला सामने आ रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें