हल्द्वानी – चोरी का बड़ा खुलासा , चोरी के माल समेत शातिर चोर गिरफ्तार video
Haldwani News: पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। शहर के मुखानी थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से चोरी के जेवरात और नगदी भी बरामद हुई है।
गौरतलब है कि 28 जून को कुवंर सिंह चौहान पुत्र गोपाल सिंह चौहान निवासी नूतन कॉलोनी, हिम्मतपुर तल्ला और 16 सितम्बर को सुरेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र किशन सिंह निवासी भगवानपुर रोड, लोहरियासाल तल्ला ने थाना मुखानी में तहरीर दी कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपियों की तलाश शुरु की, पुलिस ने घटनास्थलों के आसपास लगे लगभग 100-120 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। काफी प्रयासों के बाद पुलिस टीम को अभियुक्त के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण पुख्ता जानकारी मिली।
जिस पर शनिवार 7 अक्टूबर को रौले की पुलिया आर. के. टैंट रोड के पास से राजकुमार राठौर पुत्र राम अवतार निवासी राजविहार कॉलोनी, फेस-2 थाना मुखानी (उम्र-23 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पुलिस को राजकुमार के पास से चोरी के सामान दो जोड़ी झुमके, एक जोड़ी टाप्स, एक जोडी हाथ के कड़े, दो मंगलसूत्र पीली धातु व 3600 रुपये बरामद हुए।
पुलिस टीम- 1 (थाना मुखानी)
1- उ.नि. रमेश सिंह बोहरा-(थानाध्यक्ष मुखानी)
2- उ.नि. अनिल कुमार- (चौकी प्रभारी आम्रपाली)
3- उ.नि. प्रीती- ( चौकी प्रभारी आरटीओ रोड)
4- उ.नि. गुरविंदर कौर- (विवेचक)
5- कानि. रविन्द्र खाती
6- कानि. महबूब अली
7- कानि. चन्दन सिंह
8-कानि. उमेश राणा
9- कानि. मनीष उप्रेती
10- कानि. सुनील आगरी
टीम-2 ( एस.ओ.जी.)
1- उ.नि. राजवीर सिंह नेगी- (प्रभारी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें