Govt Job: एयरफोर्स में 10वीं पास के लिए निकली नई भर्ती , आवेदन प्रक्रिया शुरू
Indian Air Force Recruitment 2024- भारतीय वायु सेना में भर्ती होकर देश सेवा की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10 वीं पास कर ली है वह हाउसकीपिंग और हॉस्पिटैलिटी भर्ती में भाग ले सकता है। भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर-वायु हाउसकीपिंग और हॉस्पिटैलिटी के नॉन-कॉम्बैटेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। Indian Air Force ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मांगे गए हैं।
2 सितंबर आवेदन की अंतिम तिथि
इंडियन एयरफोर्स की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इच्छुक उम्मीदवार 2 सितंबर तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार ही Apply कर सकते हैं।
योग्यता
अग्निवीर-वायु हाउसकीपिंग और हॉस्पिटैलिटी के नॉन-कॉम्बैटेंट पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है।
आयुसीमा
अग्निवीर-वायु हाउसकीपिंग और हॉस्पिटैलिटी के नॉन-कॉम्बैटेंट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 17 से 21 वर्ष तय की गई है।
आवेदन प्रक्रिया
इस वैकेंसी में उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन में मौजूद एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद सभी डिटेल्स भरकर और डॉक्यूमेंट अचैट करके अपने क्षेत्र के हिसाब से अधिसूचना में बताए पोस्टल एड्रेस पर भेजना होगा। भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट indianairforce.nic.in विजिट कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। उम्मीदवार निःशुल्क आवेदन पत्र भर सकेंगे। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, स्ट्रीम सूटेबिलिटी टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के आधार पर होगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें