देहरादून: विकासनगर में युवती की बेरहमी से हत्या , झाड़ियों में मिला शव
Dehradun News- उत्तराखंड के देहरादून जिले से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है , जिले के विकासनगर अंतर्गत ढालीपुर में 18 वर्षीय युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान मनीषा तोमर के रूप में हुई है। मनीषा 12वीं की छात्रा थी।
बताया जा रहा है लड़की को बुधवार शाम उसका चचेरा भाई दवा दिलाने के बहाने से घर से लेकर गया था। रात तक बेटी घर नहीं आई तो परिवार ने तलाश शुरू की, जिसमें बेटी का शव गांव से करीब 400 मीटर दूर खून से लथपथ झाड़ियों में पड़ा मिला। वहीं, वो भाई अब फरार है जो मनीषा को लेकर गया था।
चचेरा भाई संदिग्ध , तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार लड़की की हत्या बेरहमी से की गई है। उसके गले को धारदार हथियार से बुरी तरह रेता गया, हाथों की उंगलियां और नाक काटी गई। इतना ही नहीं सिर पर भारी पत्थर से वार चेहरा कुचल दिया गया। घटनास्थल के पास से एक हंसिया और मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।
पुलिस के अनुसार छात्रा बुधवार शाम को अपने चचेरे भाई सुरेंद्र के साथ बाइक से दांत संबंधी समस्या की दवाई लेने विकास नगर गई थी। रात 9:00 बजे तक भी जब वह लौटी नहीं तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की।
अब गांव से करीब एक किलोमीटर दूर झाड़ियों के पास छात्रा का खून से सना शव मिला। उसके गले पर धारदार हथियार से वार किए गए थे और चेहरे को पत्थर से बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। घटना के बाद से छात्रा का चचेरा भाई फरार है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया चचेरे भाई की तलाश की जा रही है। बेटी का ऐसा हाल देखकर परिजन सदमे में हैं। एसएसपी ने बताया कि जिस लड़के के साथ मनीषा गई थी फिलहाल वही संदिग्ध है। आरोपी अभी ट्रेस नहीं हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


