Uttarakhand : ATM से लाखों का कैश लूटकर फरार हुए बदमाश , वारदात CCTV में कैद video
बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है पुलिस की कई टीमें
Haridwar News: रुड़की मे बीती देर रात बेखौफ़ स्कोर्पियो सवार चार बदमाश एसबीआई की एटीएम मशीन लेकर फरार हो गए लूटी गई मशीन में लाखों रूपये का कैश होना बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच तेज़ कर दी है। लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी है।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित ढंढेरा में हाईवे किनारे एसबीआई का एटीएम लगा है। शनिवार सुबह लोग मार्निंग वॉक पर निकले तो उनकी नजर एटीएम पर पड़ी। उन्होंने पास में जाकर देखा तो पूरी मशीन कटी पड़ी थी। उसमें से पूरी नकदी भी गायब थी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एटीएम की जांच की। साथ ही घटना की सूचना बैंक अधिकारियों को दी। सूचना पर बैंक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इस बीच पुलिस ने पास में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। एक सीसीटीवी कैमरे में स्कॉर्पियो सवार बदमाश कैद हो गए। इसमें बदमाश एटीएम के अंदर से बोरे में नकदी ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद पुलिस स्काॅर्पियो की नंबर प्लेट पर लिखे नंबर से बदमाशों की जानकारी जुटा रही है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि एटीएम केबिन के अंदर गैस कटर से मशीन काटने के निशान मिले हैं। साथ ही अब तक एटीएम से 15 से 17 लाख की नकदी चोरी करने की जानकारी मिली है। बैंक मैनेजर की तहरीर पर अज्ञात बदमाशाें के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
वहीं बदमाशों ने ढंढेरा में जिस एटीएम को निशाना बनाया गया है। उस एटीएम की सुरक्षा के लिए बैंक की ओर से कोई गार्ड तैनात नहीं किया गया था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें