Uttarakhand: पुलिस और नशे के सौदागर बीच मुठभेड़ , जवाबी फायरिंग में बदमाश को लगी गोली
Encounter between police and drug dealers ,Udham Singh Nagar: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से बड़ी खबर सामने आई है ,यहां पुलिस और नशे के सौदागर के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है।
ऊधम सिंह नगर जिले काशीपुर में कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम की नशा तस्कर से मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में नशा तस्कर के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से एक तमंचा और स्मैक बरामद हुई है।
घटना के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली। बता दें कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। दरअसल सोमवार देर रात काशीपुर थाना पुलिस और एसओजी क्षेत्र में संयुक्त रूप से गश्त कर रही थी। तभी काशीपुर के कब्रिस्तान के पास एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी, जिसे टीम ने रोकने का इशारा किया, लेकिन मोटरसाइकिल सवार वाहन को तेज गति में भगा कर ले गया। पीछा करने पर बाइक सवार ने टीम पर फायर झोंक दी। जवाबी कार्रवाई में टीम ने भी फायर किया, जिसमें तस्कर के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। तलाशी के दौरान आरोपी से 315 बोर का एक तमंचा ,दो कारतूस और 271 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस टीम आरोपी को अस्पताल ले गई, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मुनाजिर पुत्र नसरत, निवासी बाबर खेड़ा थाना कुंडा जनपद उधम सिंह नगर बताया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें