Uttarakhand: पुलिस और कार सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ , एक बदमाश को लगी गोली
Encounter between police and criminals in car , Haridwar news: उत्तराखंड पुलिस और कार सवार बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई जिसमें जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि दो बदमाश मौके से फरार हो गए।
देहरादून पुलिस ने रायवाला में हुई चोरी की घटनाओं के एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद हरिद्वार के बहादराबाद इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाश के पैर में गोली लगी है। मौके से उसके दो साथी बचकर फरार हो गए। मुठभेड़ रविवार रात करीब दो बजे हुई।
पुलिस के अनुसार, देहरादून पुलिस रायवाला में हुई चोरी की घटनाओं के संदिग्ध बदमाश और उसकी कार का पीछा कर रही थी। बहादराबाद इलाके में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस मुठभेड़ में बदमाश फरमान निवासी नकुड, सहारनपुर के पैर में गोली लगी। उसके दो साथी गुल्लू और गुलफाम मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस, चोरी की कार और फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है।
वह पहले भी कई चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। उत्तर प्रदेश, देहरादून और हरिद्वार की जेल जा चुका है। फरार बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें