रोजगार समाचार: रेलवे में 3115 पदों पर निकली बंपर भर्ती, देखें आज से आवेदन शुरू
Railway Job: रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है पूर्वोत्तर रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2023 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। भर्ती के जरिए 3115 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। जिसके लिए आज से आवेदन शुरू हो गए हैं।
नोटिफिकेशन के मुताबिक जो अभ्यर्थी इच्छुक और योग्य हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट er.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन 27 सितंबर 2023 से कर सकते हैं। ईस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2023 तक रखी गई है।
इन पदों पर की जाएंगी भर्तियां
ईस्टर्न रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन 3115 पदों के लिए जारी किया गया है। भर्ती के जरिए फीटर, वेल्डर, मैकेनिकल, मशीनिस्ट, कारपेंटर, पेंटर, लाइनमैन, वायरमैन, इलेक्ट्रिशियन इत्यादि पदों पर भर्ती की जाएंगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, महिलाओं से आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। फीस का भुगतान अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे।
आयु सीमा
ईस्टर्न रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तक रखी गई है। आयु की गणना 26 अक्टूबर 2023 को आधार मानकर की जाएगी। हालांकि, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट का भी ऐलान किया गया है।
शैक्षिक योग्यता
अभ्यर्थियों को 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित विषय में ITI भी होना चाहिए। अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक किया जा सकता है।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन मेरिट लिस्ट, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद किया जाएगा। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते है। Railway Job
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें