Uttarakhand Election 2024: उत्तराखंड में आज कांग्रेस को यहां लगे झटके , ये बड़े नेता बीजेपी में शामिल

उत्तराखंड में कम नहीं हो रही कांग्रेस की मुश्किलें
हरिद्वार में कई कांग्रेसी बीजेपी में शामिल
Haridwar News: उत्तराखंड लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से जुड़े नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है इसी क्रम में हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस को आज बहुत बड़ा झटका लगा है।
बुधवार को पूर्व सीएम के करीबी रहे करीब आधा दर्जन नेता भाजपा मे शामिल हो गए। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस छोड़ पार्टी में आए नेताओं और संतों को टोलफ्री नंबर पर मिस कॉल करवाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई। इससे पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गौ पुजन किया।
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले लोगों में कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व राज्य मंत्री राजेश रस्तोगी, मुख्यमंत्री रहते हरदा के ओएसडी रहे पुरषोत्तम शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, दीपक जखमोला, सत्यनारायण शर्मा, तोष जैन, स्वामी ऋषिश्वरानंद के साथ बड़ी संख्या में संत शामिल रहे।
भाजपा का दामन थामने वाले पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा की पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर वे भाजपा ज्वाइन कर रहे है। हरीश रावत से नाराजगी पर उन्होंने हरदा को पिता तुल्य बताते हुए उनसे किसी भी तरह की कोई व्यतिगत नाराजगी न होने की बात कही। प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी में शामिल होने वाले संतों और कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा की पूरे प्रदेश ही नहीं पूरे देश में इस समय कांग्रेस में असंतोष है। जिसके बाद अब उत्तराखंड में भाजपा पांचों सीट जीतकर जीत की हैट्रिक लगाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें