हल्द्वानी- गौला खनन संघर्ष समिति का प्रदर्शन , क्रमिक अनशन शुरू , किया यह ऐलान
- मांगे पूरी ना होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान
हल्द्वानी। राॅयल्टी कम किए जाने की मांग को लेकर शीशमहल गौला निकासी गेट में गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
सोमवार को शीशमहल गौला गेट में गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट के नेतृत्व में दर्जनों वाहन स्वामी एकत्र हुए और बढ़ी हुई राॅयल्टी कम करने व क्रेशर मालिकों द्वारा रेट तय करने की मांग की गई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अब तक राॅयल्टी कम नहीं कर रही है जबकि राॅयल्टी में जो अन्य खर्चे जोड़े गए हैं उन्हें शीघ्र कम किया जाए, जहां एक और आरएफडी के नाम पर 9 रूपये लिए जाते हैं वही तोल के नाम पर 49.50 पैसे रुपए वसूले जाते हैं। उन्होंने कहा राॅयल्टी में अन्य खर्चे जोड़े जाते हैं। जिससे राॅयल्टी महंगी हो रही है।
उन्होंने कहा अगर शीघ्र ही प्रदेश सरकार राॅयल्टी कम नहीं करती तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। प्रदर्शन करने वालो में समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, रोहित शाह, प्रमोद सिंह, योगेंद्र बिष्ट, प्रमोद पलड़िया, तारा कोरंगा, राजेश बिष्ट आदि मौजूद रहे।
- बरेली रोड खनन संघर्ष समिति के बैनर तले मोटाहल्दू में क्रमिक अनशन शुरू ,तमाम गेटो में निकासी ठप

लालकुआं/मोटाहल्दू। भाड़ा बढ़ाने एवं रॉयल्टी की दरें कम करने की मांग को लेकर बरेली रोड खनन संघर्ष समिति के बैनर तले खनन व्यवसायियों ने क्रमिक अनशन शुरू किया। वहीं लालकुआं निकासी गेट समेत अधिकांश गेटों पर निकासी पूर्ण रूप से ठप रही। वही आक्रोशित खनन व्यवसायियों ने इमलीघाट गौला निकासी गेट में प्रदर्शन कर उक्त गेट को बंद कराया।

मोटाहल्दू स्थित धरना स्थल पर सोमवार से शुरू किए गए क्रमिक अनशन के पहले दिन ग्राम प्रधान रमेश जोशी, कीर्ति पाठक, नरेंद्र उपाध्याय ,परवीन दानू, खीमा बलसूनी क्रमिक अनशन प्रातः 10 से सांम 5 बजे तक बैठे। मौके पर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने जिलाधिकारी से बात की और शीघ्र ही 40 रुपये के रेट वाहन स्वामी को दिलाने के लिए कहा। धरने में क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधान एवं जनप्रतिनिधियों समेत भारीी संख्या में वाहन स्वामी मौजूद थे। इधर क्षेत्र के खनन व्यवसाईयो ने यहां इमलीघाट गौला निकासी गेट में जाकर वहां से खनन की निकासी कर रहे खनन व्यवसायियों से वार्ता करते हुए खनन निकासी गेट को बंद कराया। इसके अलावा तमाम गौला निकासी गेटो में भी खनन व्यवसायियों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान भारी संख्या में स्वयंसेवी संगठनों, राजनीतिक दलों एवं कई गणमान्य लोगों ने उक्त आंदोलन को अपना समर्थन दिया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि अविलंब उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो क्षेत्र में उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।
- तमाम संगठनों ने दिया आंदोलनरत खनन समितियों को समर्थन
हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल तथा देवभूमि ट्रक ऑनर्स यूनियन एवं कुमाऊं ट्रांसपोर्ट यूनियन संयुक्त मोर्चा ने डंपर वाहन स्वामियों तथा खनन व्यवसायियों खनन संघर्ष समितियों को अपना समर्थन दिया जानकारी देते हुए संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार सिंह नेगी तथा पंडित दया किशन शर्मा ने बताया की उत्तराखंड में खनन का काम काफी प्रभावित हो चुका है प्रदेश में रॉयल्टी अन्य पड़ोसी राज्यों से काफी महंगी है जो रॉयल्टी उत्तर प्रदेश में ₹5 कुंटल की है वही उत्तराखंड प्रदेश में ₹30 प्रति कुंटल सरकार वसूल रही है।
कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा ने उत्तराखंड सरकार से मांग करी है कि शीघ्र ही सरकार डंपर स्वामियों तथा खनन व्यवसायियों को राहत दे जैसा कि पिछले 2 वर्ष करोना काल से ट्रांसपोर्ट व्यवसाय मंदी की मार से जूझ रहा है बढ़ते डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ते टैक्स ,इंश्योरेंस चालक परिचालक तनख्वाह महंगा होता स्पेयर पार्ट्स टायर ट्यूब बैटरी बढ़ता टोल प्लाजा बढ़ती महंगाई ने ट्रांसपोर्ट व्यवसाय की कमर तोड़ रखी है और खनन का काम केवल पांच माह ही साल में चलता है जिसमें ट्रांसपोर्ट व्यवसाई व डंपर स्वामियों को पर्याप्त रेट नहीं मिल रहे हैं शीघ्र ही कोई खनन नीति ऐसी बनाई जाए जिस पर रॉयल्टी और खनिज के दाम निर्धारित हो जिससे कि वाहन स्वामियों को राहत मिल सके। संयुक्त मोर्चा के ट्रांसपोर्टर नेता ललित रौतेला वह हरजीत सिंह चड्ढा ने यह बताया शीघ्र ही संयुक्त मोर्चे की बैठक बुलाई जाएगी जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी तथा डंपर स्वामियों के हित के लिए संयुक्त मोर्चा आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें