उत्तराखंड – मानसून की पहली बारिश से धर्मनगरी तरबतर , उफनाए नाले में कई वाहन बहे.. SDRF मौके पर video
खड़खड़ी बरसाती नाला आया उफान पर, कई वाहन बहे, SDRF मौके पर मुस्तैद
Haridwar News – उत्तराखंड में आज मानसून की पहली बारिश ने धर्मानगर हरिद्वार सहित राज्य के कई जिलों को तरबतर कर दिया। जनपद हरिद्वार में खड़खड़ी के पास अतिवृष्टि से बरसाती नाले के अचानक उफान पर आने पर पानी की चपेट में आकर कई वाहन बह कर गंगा नदी में समा गए। घटना की जानकारी मिलते ही SDRF टीम अपर उपनिरीक्षक प्रवेन्द्र धस्माना के नेतृत्व में तत्काल मौके पर पहुँची।
मौके पर पहुँचकर SDRF टीम द्वारा नदी में फंसी कार को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला। अभी तक किसी जनहानि की सूचना नही है।
बरसात की पहली बारिश में हरिद्वार में कई कारें उफनाए नाले में बह गई। असल में ये कारें खडखडी शमशान घाट के पास बरसाती नदी में पार्किंग में खडी थी। बरसात में बरसाती नदी ने उफान मारा और कारों को सीधे गंगा नदी में लग गई। देखते ही देखते कारें बहने लगी और लोगों में चीखपुकार मच गई। फिलहाल पुलिस एसडीआरएफ की टीम मौके पर डटी हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें