धर्म प्रवाह: दतिया धाम में 36 दिवसीय साधनारत हुए सत्य साधक , लोकमंगल की कामना
भक्तजनों को दी शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं
Madhya Pradesh ,maan bagalaamukhee saadhana datiya dhaam:
लोकमंगल की कामना को लेकर सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी ने मां पीतांबरी पीठ दतिया धाम में 36 दिवसीय निराहार महासाधना शुरू कर दी है। पावन शारदीय नवरात्र के अवसर पर सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी ने मां पीतांबरी पीठ दतिया धाम में 36 दिवसीय महासाधना शुरू कर दी है। इस दौरान गुरु जी ने भक्तजनों को नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी है।
जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी ने लोक कल्याण की कामना को लेकर मध्य प्रदेश हनुमान के गढ़ी दतिया धाम पीतांबरा पीठ प्रांगण में जगजननी मां पीतांबरी की 36 दिवसीय महा साधना शुरू कर दी है। गुरु जी के परम शिष्य प्रणव चचौंधिया ने बताया कि नवरात्रि के प्रथम दिवस 3 अक्टूबर को शुरू हुई गुरु जी की साधना आगामी 7 नवंबर को पूर्ण होगी। गुरु जी की साधना पूर्ण होने पर मां बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि इससे पूर्व गुरु जी कोरोनाकाल के दौरान दतिया धाम में 36 दिवसीय साधना कर चुके हैं। अब पुनः साधनारत हुए है।
विदित हो कि सत्य साधक गुरु जी उत्तराखंड ,उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, नेपाल ,भूटान, राजस्थान समेत देश विदेश के तमाम शक्तिपीठों में लोक मंगल की कामना को लेकर निराहार 36 दिवसीय साधनाएं कर चुके हैं। इसके अलावा राप्ती नदी तट समेत देश के अनेक क्षेत्रों में सत्य साधक गुरु जी के निर्देशन में वर्षभर हवन यज्ञ का कार्यक्रम चलता रहता है। देवभूमि उत्तराखंड में गुरु जी की मां बगलामुखी साधना के उपरांत यहां चार धाम यात्रा निर्विघ्न सफल हो रही है। गुरुजी का मानना है कि मां बगलामुखी जी की साधना एवं हवन यज्ञ से पर्यावरण संरक्षण के साथ ही तमाम नकारात्मक शक्तियों का दमन होता है तथा दैवीय आपदाओं के प्रभाव में कमी आती है।
इस अवसर पर हनुमानगढ़ी चेतन दास महाराज , अरुण अवस्थी ,प्रणव चचौंधिया , रामस्वरूप शर्मा , विनोद तिवारी , दिल्ली से अमित गुप्ता, मथुरा से राकेश राजपूत , बलरामपुर से अजीत प्रधान ,सुरेंद्रनाथ त्रिवेदी , श्रावस्ती से जितेंद्र शुक्ला ,सोनी जी, जिला पंचायत सदस्य अशोक यादव , बहराइच से डॉक्टर जी. सिंह ,संतोष गुप्ता ,
उत्तराखंड से हेमवती नंदन दुर्गापाल, योगेश पंत , हेमंत बोरा , पूर्व राज्यमंत्री ललित पंत , रमाकांत पंत , एडवोकेट पंकज कुलौरा , मोहन जोशी कमलेश भट्ट ,रमेश कुनियाल , विक्रम असगोला ,हरेंद्र असगोला , संजय रावत ,सर्वेश गंगवार ,रमेश मिश्रा, जीवन गोस्वामी , मनोज जोशी , डाक्टर पाल समेत तमाम भक्तजनों ने लोकमंगल की कामना करते हुए गुरु जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
maan bagalaamukhee saadhana datiya dhaam Satya sadhak guru ji
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें