UCC पंजीकरण में अग्रणी ग्राम पंचायत को पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी 5 लाख की विकास योजना: जिलाधिकारी

Champawat News- समान नागरिक संहिता (UCC) के तहत पंजीकरण प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि 31 मई 2025 तक सभी सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कार्मिकों का UCC में पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराया जाना है।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि सरकारी कार्यालयों में कार्यरत सभी अधिकारी एवं कर्मचारी( स्थायी व अस्थायी) स्वयं पंजीकरण कराने के साथ-साथ आमजन को भी पंजीकरण हेतु प्रेरित करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में भागीदारी कर सकें।
बैठक में उन्होंने यह भी कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर संचालक यदि निर्धारित शुल्क से अधिक धनराशि वसूलते हैं, तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर तत्काल जांच कर आवश्यक दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
पंजीकरण प्रक्रिया को गति देने तथा यूसीसी में पंजीकरण में जनपद को अग्रणी बनाए जाने हेतु जिलाधिकारी ने कहा कि UCC पंजीकरण में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायत को प्रोत्साहन स्वरूप 5 लाख रुपये की विकास योजना दी जाएगी।
यह पुरस्कार उस ग्राम पंचायत को मिलेगा जहां 31 मई तक प्रति व्यक्ति पंजीकरण अनुपात ( ग्राम पंचायत में कुल पंजीकरण / ग्राम पंचायत की कुल जनसंख्या) सबसे अधिक होगा।
जिलाधिकारी ने सभी प्रशासकों एवं ग्रामवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराएं और इस विकास योजना पुरस्कार को प्राप्त कर अपने ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को बढ़ावा दें।
इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि अब UCC पंजीकरण कैंप के समांतर आधार पंजीकरण कैंप भी लगाए जाएंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पंजीकरण प्रक्रिया को और अधिक सुलभ और प्रभावी बनाया जा सके।
बैठक में अपर जिला अधिकारी जयवर्धन शर्मा, उप जिला अधिकारी अल्केश नौडियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश चौहान, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी तनुजा वर्मा, सहायक परियोजना निदेशक विमी जोशी, जिला पंचायती राज अधिकारी भूपेंद्र कुमार आर्य, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर तनुज रावल सहित अन्य उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें