देहरादून- युवा मुक्केबाज दीपाली थापा ने सीएम धामी से की मुलाकात, स्वर्ण पदक जीतने पर दी बधाई
एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता है स्वर्ण पदक
Dehradun News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में युवा मुक्केबाज दीपाली थापा ने भेंट की। नैनीताल की दीपाली ने दुबई के अबू धाबी में सितम्बर में आयोजित एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीती। उन्होंने 33 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। मुख्यमंत्री ने दीपाली को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
इस अवसर पर दीपाली के पिता रणजीत सिंह थापा, खेल निदेशक प्रशांत आर्य एवं सहायक निदेशक खेल संजीव पौरी मौजूद थे।
बता दें कि सितंबर महीने में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी के एल एन सिटी में एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप आयोजित हुई थी। जिसमें एशियन जूनियर बालक/बालिका एवं स्कूल बालक/बालिका बॉक्सिंग चैंपियनशिप (ASBC) में दीपाली थापा ने अपना जलवा बिखेरा , दीपाली थापा ने 33 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता और उत्तराखंड का नाम रोशन किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें