Uttarakhand: यहां बैराज में दो शव मिलने से सनसनी , जांच में जुटी पुलिस

- यहां बैराज में दो शव मिलने से सनसनी , जांच में जुटी पुलिस
देहरादून। यहां ऋषिकेश चीला बैराज जलाशय में दो शव मिलने से सनसनी फैल गई घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने दोनों शवों को बैराज से निकालकर पुलिस को सौंपा जहां पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर के उसे मोर्चरी में भिजवा दिया।
मंगलवार को एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि ऋषिकेश चीला बैराज के पास एक व्यक्ति पूर्व से लापता है जिसकी सर्चिंग करने हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से आरक्षी किशोर कुमार के साथ डीप डाइविंग टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा उसने सर्चिंग अभियान चलाकर दो शवों को बरामद किया । जिसमे से एक शव अज्ञात है जिसकी उम्र 35 से 40 वर्ष है जो 20 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। उक्त शव की शिनाख्त की कार्यवाही जिला पुलिस द्वारा की जा रही है। जबकि दूसरा शव दीपक शर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी आवास विकास कॉलोनी, बीरभद्र रोड ऋषिकेश का है। जो दिनांक 16 जून से लापता चल रहा था।
एसडीआरएफ टीम दोनो शवों को चीला बैराज से बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया यहां पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में भिजवा दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें