Uttarakhand Accident : गहरी खाई में स्कूटी गिरने से युवक की मौत , साथी गंभीर
पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
Phori Garhwal News – उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले से हादसे की खबर है पौड़ी जिले के यमकेश्वर प्रखंड में नीलकंठ मार्ग पर एक स्कूटी गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
लक्ष्मण झूला नीलकंठ मार्ग पर यह दुर्घटना मंगलवार की सुबह हुई। प्रभारी निरीक्षक थाना लक्ष्मणझूला रवि कुमार सैनी ने बताया कि मंगलवार को नीलकंठ मार्ग पर गरुड़चट्टी से 500 मीटर आगे नदी की तरफ एक स्कूटी के गिरने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने खाई में उतरकर नदी किनारे से स्कूटी तथा दो व्यक्तियों को गंभीर अवस्था में बाहर निकाला।
जिन्हें लक्ष्मण झूला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मुकेश सिंह पयाल (40 वर्ष) पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी आमडी, नीलकंठ थाना लक्ष्मणझूला को मृत घोषित कर दिया। जबकि रणधीर कुमार फौगाट (26 वर्ष) पुत्र प्रमोद चौधरी निवासी इंद्रपुरी पोस्ट पीपला भोला रोड मेरठ उत्तर प्रदेश घायल है। युवक को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें