Uttarakhand: STF ने एक करोड़ की स्मैक के साथ नशे के दो सौदागर दबोचे
उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने एक करोड़ की स्मैक के साथ दो नशे के सौदागरों को दबोचा।
एसएसपी एसटीएफ और एसएसपी ऊधमसिंह नगर के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ और खटीमा पुलिस की संयुक्त टीम ने चकरपुर से एक करोड़ की स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक किलो छह ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक एसटीएफ कुमाऊं यूनिट को स्मैक तस्करी की सूचना मिली। इस पर एसटीएफ और खटीमा पुलिस ने चकरपुर वनखंडी महादेव मंदिर के पास से सगीर अहमद (30 वर्ष) पुत्र कल्लू खां को 505 ग्राम स्मैक और बाबू शाह (37 वर्ष) पुत्र मुनव्वर शाह दोनों निवासी ग्राम महोलिया थाना अलीगंज जिला बरेली को 501 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे स्मैक दौलत खां पुत्र रहमत खां निवासी ग्राम महोलिया थाना अलीगंज जिला बरेली यूपी से लेकर आए थे। यह स्मैक नेपाल बेचने जा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में एनडीपीसी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसटीएफ निरीक्षक एमपी सिंह, उप निरीक्षक बृजभूषण गुरुरानी एसटीएफ कुमाऊं यूनिट, चकरपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रियांशु जोशी, अपर उप निरीक्षक प्रकाश भगत, एसटीएफ कुमाऊं यूनिट के हेड कांस्टेबल किशोर कुमार, महेंद्र गिरी, रविन्द्र बिष्ट, दुर्गा सिंह पापड़ा, कमल पाल, पूरन सिंह शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें