देहरादून- मां से मिलने जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

देहरादून। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती अपनी मां से मिलने पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी माता सावित्री देवी (80) से मुलाकात की और काफी देर तक बात की। इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों और परिजनों से भी अपनी मां के स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी को जौलीग्रांट के हिमालयन अस्पताल में स्वास्थ्य खराब होने के चलते मंगलवार को भर्ती किया गया है। जिनसे मिलने के लिए योगी आदित्यनाथ आज दोपहर जौलीग्रांट हिमालयन अस्पताल पहुंचे यहां लगभग आधे घंटे सीएम योगी हिमालयन हॉस्पिटल में अपनी मां के साथ रहे। इस दौरान उन्होंने मां के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। अस्पताल में योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक, हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें