Uttarakhand: यात्रियों को 200 नई बसों की सौगात , सीएम धामी ने दी मंजूरी
देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम को 200 नई बसें मिलने जा रही हैं , जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंजूरी दे दी है। उत्तराखंड रोडवेज को 200 नई बसें मिलने की दिशा में परिवहन निगम के प्रयास तेज हो गए हैं। इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हरी झंडी मिल गई है। दरअसल, दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने बीएस-4 और डीजल बसों के चलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। इससे उत्तराखंड की लगभग 200 बसों की एंट्री दिल्ली के अन्दर बंद हो गई और यात्रियों की परेशानी बढ़ गई थी।
उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और परिवहन मंत्री के बीच परिवहन निगम के लिए वाहनों की खरीद पर चर्चा हुई थी, इसके बाद परिवहन मंत्री ने सीएम धामी से मुलाकात की, जिसके बाद सीएम ने 200 नई बसें खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. गौरतलब है कि परिवहन निगम में बीएस-6 बसें बहुत कम हैं। दूसरी ओर, बीएस-4 प्रकार और पुराने मॉडल की डीजल बसों की संख्या काफी बड़ी है। इससे दिल्ली रूट पर बसों की आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं।
बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने उत्तराखंड से दिल्ली जाने वाली 194 बीएस4 रोडवेज बसों के लिए दिल्ली में नो एंट्री का नियम लागू कर दिया था। लेकिन इसके बावजूद उत्तराखंड रोडवेज की ओर से शनिवार को दो बीएस4 बसें भेजी गईं, इन दोनों बसों का दिल्ली में चालान किया गया। सूचना मिलने पर तुरंत सभी डिपो को बीएस4 बसें दिल्ली न भेजने के निर्देश दिए गए। अब, उत्तराखंड रोडवेज को 200 नई बसें मिलने की दिशा में परिवहन निगम के प्रयास तेज हो गए हैं। इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हरी झंडी मिल गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें