चंपावत: चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 का व्यापक प्रचार- प्रसार किया जाए- डीएम
चम्पावत। चाइल्डलाइन एडवाइजरी बोर्ड की बैठक जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में जिला सभागार में आहूत की गई।
बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग पत्रको, फलैक्सी, वॉल पेंटिंग आदि में चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 को अवश्य अंकित करे।। जिससे की संपूर्ण जनपद में चाइल्डलाइन नंबर 1098 का व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके और जनपद का प्रत्येक बालक/ बालिका चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर के संबंध में अवगत रहे। प्रत्येक अस्पताल, विद्यालय, पंचायत घर, धार्मिक स्थान, आंगनबाड़ी केंद्र और सार्वजनिक स्थानों में 1098 अनिवार्य रूप से प्रदर्शित हो।
जिलाधिकारी ने उत्तराखंड परिवहन निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि बसें यातायात का आवश्यक माध्यम है जिसमें 1098 नंबर का प्रचार-प्रसार हो। इसमें उत्तराखंड परिवहन निगम की भूमिका विशेष है इसीलिए चंपावत, लोहाघाट, टनकपुर व बनबसा बस अड्डे में वॉल पेंटिंग व बसों में इस हेल्पलाइन नंबर को अनिवार्य रूप से अंकित किया जाए। जिस भी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उक्त बैठक में नही आये जिलाधिकारी महोदय ने उन सभी को नोटिस जारी करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम सभा की खुली बैठकों में ग्राम विकास अधिकारियों व प्रधानों के द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए चाइल्ड एडवाइजरी बोर्ड की सदस्य ने बताया की चंपावत में चाइल्डलाइन को अक्टूबर 2018 से आज की तिथि तक कुल 302 केस प्राप्त हुए हैं। जिसमें से 277 केसों की समस्याओं को निस्तारित कर दिया गया है। बाल यौन शोषण के 8, खोए हुए बच्चों के 33, बाल विवाह के 3, घरेलू हिंसा के 13 व वात्सल्य योजना के प्रचार-प्रसार में चाइल्ड लाइन द्वारा विभाग से मिलकर सहयोग प्राप्त किया गया था।
वात्सल्य योजना के कुल 184 केस चाइल्डलाइन को मिले हैं। जिनमें से 174 को वात्सल्य योजना का लाभ मिलने लग गया हैं। उन्होंने बताया कि विगत बैठक में 1098 नंबर के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सभी विभागों से अपेक्षा की गई थी। परंतु 1098 के प्रचार प्रसार में पूर्णता नहीं किया गया, अतः सभी जनपद विभागीय अधिकारी से निवेदन किया गया कि चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर का अपने स्तर से व्यापक प्रचार प्रसार करें।
बैठक के दौरान चाइल्ड लाइन जिला सलाहकार समिति के सदस्य व संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें