Champawat News : भारी बारिश से चार पैदल पुलिया बही , मलबा आने से टनकपुर- चंपावत NH बंद video
चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत जिले में देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग बनलेख से टनकपुर के बीच विभिन्न स्थानों में मलबा आने से बन्द हुआ है, जिसे खोले जाने का कार्य लगातार जारी है वहीं पाटी तहसील के दूरस्थ मछियाड़ में बुधवार सुबह हुई तेज बारिश से 4 पैदल पुलिया बहने की सूचना प्राप्त हुई है।
प्राप्त समाचार के अनुसार चंपावत जिले में देर रात से हो रही बारिश से टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर बनलेख से टनकपुर के बीच विभिन्न स्थानों में मलबा आने से बन्द हो गया है एनएच को खोले जाने का कार्य लगातार जारी है। ऑल वेदर सड़क बंद होने से कई वाहन व यात्री रास्ते में फंस गए हैं
वहीं चंपावत जिले के पाटी तहसील के दूरस्थ मछियाड़ में बुधवार सुबह हुई तेज बारिश से लगभग 4 पैदल पुलिया बहने की सूचना प्राप्त हुई है। किसी भी प्रकार से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। सुरक्षा के दृष्टिगत एक परिवार को सुरक्षित स्थान पर भवन में शिफ्ट किया गया है। राजस्व की टीम मौके पर है। बारिश से पैदल पुलिया सेला गहरी मछियाड़, तल्ली रौ मछियाड़ , शीला देवी मछियाड़ बह गयी है तथा पैदल पुलिया मड्यूला मछियाड़ क्षतिग्रस्त हो गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें