चंपावत: मतदान दल का प्रशिक्षण , डीएम ने दिए यह महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश
चंपावत। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मतदान दल का प्रशिक्षण जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में दिया गया।
प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारी प्रथम मतदान अधिकारी द्वितीय मतदान अधिकारी व तृतीय मतदान अधिकारी शामिल रहे।
जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण कर्ताओं को बताया की पीठासीन अधिकारी के साथ लगे अन्य मतदान अधिकारियों के कर्तव्य क्या होते है। प्रथम मतदान अधिकारी चयनित निर्वाचन नियमावली का प्रभारी होता है एवं निर्वाचक की पहचान के लिए उत्तरदाई होता है, द्वितीय मतदान अधिकारी अमिट स्याही का प्रभारी होता है तथा निर्वाचन के दौरान तर्जनी उंगली में नाखून के मूल ऊपर स्याही का चिन्ह लगाता है। तृतीय मतदान अधिकारी मशीन की नियंत्रण यूनिट का प्रभारी होता है तथा पीठासीन अधिकारी के साथ बैठकर पीठासीन अधिकारी नियंत्रण यूनिट का मतदान प्रक्रिया पर नजर रखता है।
इस दौरान मतदान पूर्व की तैयारी, वास्तविक मतदान के दौरान की जाने वाली कार्यवाही,
मॉक पोल तथा मतदान समाप्ति के बाद शाम 6:00 बजे की जाने वाली कार्यवाही एवं विभिन्न प्रपत्र को भरे जाने के साथ संग्रह केंद्र मे जमा की जाने वाली सामग्रियों का विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने बताया गया कि मतदान के दिन वास्तविक मतदान से पूर्व अभिकर्ताओं की उपस्थिति मे अनिवार्य रूप से मॉक पोल कराया जाएगा। मतदान कार्मिको को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु पोस्टल बैलट की जानकारी भी दी गई।
उन्होंने कहा कि मतदान के दिन वास्तविक मतदान से पूर्व की कार्यवाही होती है कि पीठासीन अधिकारी सुनिश्चित कर ले की 200 मीटर की परिधि में किसी भी दल से संबंधित पोस्टर, बैनर व नारे आदि ना हो।
80 वर्ष से अधिक उम्र, अहर दिव्यांग मतदाता तथा कोविड से प्रभावित मतदाता को पोस्टल बैलट से मतदान कराने की सम्पूर्ण व्यवस्था की जानकारी दी गई।
निर्वाचन की गोपनीयता के साथ सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।पोस्टल बैलट की सुविधा लेने वाले निर्वाचक के प्रथम बार न मिलने पर दुबारा सूचना दे कर मतदान दल उनके घर जाएगा।
प्रशिक्षण के दौरान परिटर्निंग ऑफिसर 54 लोहाघाट रिंकू बिष्ट, सहायक परियोजना निदेशक विम्मी जोशी, जीवन चंद्र कलौनी, अशोक कुमार, एम0पी0जोशी समेत कम्प्यूटर ऑपरेटर मनोज बिष्ट उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें