चमोली – अनियंत्रित होकर अलकनंदा में गिरी जेसीबी , ऑपरेटर की मौत
एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बरामद किया शव
Chamoli News: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोविंदघाट तैया पुल के पास एक जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी। हादसे में जेसीबी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथ बैठे अन्य व्यक्ति के सड़क पर ही छिटक जाने से जान बच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बदरीनाथ हाईवे में जोशीमठ से आगे पैगा पुल के पास गाबर कंपनी की एक जेसीबी अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी। यह जेसीबी बद्रीनाथ से जोशीमठ लाई जा रही थी।
सूचना मिलने पर थाना गोविंदघाट पुलिस व एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार जेसीबी में दो लोग सवार थे जिसमें से दुर्घटना के समय 01 व्यक्ति रोड पर ही कूद गया था जबकि दूसरा व्यक्ति जो जेसीबी ऑपरेटर था, जेसीबी मशीन के साथ नदी में जा गिरा जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान विपिन भट्ट 30 साल पुत्र राधाकृष्ण निवासी ग्राम पोखरी बंगथल चमोली के रूप में हुई है। इस हादसे में उसका साथी लक्ष्मण सिंह 26 साल पुत्र हयात सिंह ग्राम नारंगी, नंदा नगर घाट, चमोली की जान बच गई। चूंकि उसने जेसीबी अनियंत्रित होने पर सड़क पर ही छलांग लगा दी थी।
बता दें कि यह हादसा मगंलवार रात हुआ था, लेकिन घुप्प अंधेरा होने के चलते शव बरामद नहीं हो सका था । आज फिर रेस्क्यू आपरेशन में जेसीबी चालक विपिन भट्ट का शव दुर्घटनास्थल पर ही नदी किनारे मिल गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें