Chamoli: जेसीबी मशीन पर गिरी चट्टान , चालक की मौके पर मौत
पज्याणा मोटरमार्ग पर सड़क निर्माण के दौरान दर्दनाक हादसा
चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जिले के गैरसैंण क्षेत्र में पज्याणा मोटरमार्ग पर सड़क निर्माण के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। अचानक एक पहाड़ी से बड़ी चट्टान सड़क पर गिर पड़ी, जिससे निर्माणाधीन स्थल पर खड़ी जेसीबी पूरी तरह मलबे में दब गई। इस दुर्घटना में जेसीबी चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
यह हादसा बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास हुआ। गैरसैंण से करीब 15 किलोमीटर दूर घंडियाल गांव के लोयाव गधेरे के पास सड़क निर्माण के दौरान यह दुर्घटना घटी। इस समय गैरसैंण में पज्याणा मोटर मार्ग का चौड़ीकरण पीएमजीएसवाई द्वारा किया जा रहा था।
जेसीबी की मदद से मलबे को डंपर में भरते समय अचानक एक चट्टान जेसीबी पर गिर पड़ी। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही तहसील और पुलिस प्रशासन आरआरडीएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेजा। जेसीबी चालक की पहचान विकास कुमार पाल उम्र 22 वर्ष निवासी बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। जिसके बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें