Breaking news: कांग्रेस वर्किंग कमेटी का ऐलान , उत्तराखंड से इन्हें मिला स्थान
नई दिल्ली/ देहरादून। कांग्रेस ने अपनी वर्किंग कमेटी का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की नई सूची जारी कर दी गई है। जिसमें पूर्व सीएम हरीश रावत और गणेश गोदियाल को भी जगह मिली है।
कांग्रेस ने अपनी वर्किंग कमेटी का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी में खरगे के अलावा सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी अधीर रंजन चौधरी, एके एंटनी, अंबिका सोनी, मीरा कुमार, दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम जैसे वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है।
उत्तराखंड से हरदा और गणेश गोदियाल को मिली जगह
कांग्रेस वर्किंग कमेटी में उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी जगह बनाई है। बता दें कि रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी सीडब्ल्यूसी की सूची को जारी किया है।
समिति में नहीं हैं ज्यादा बदलाव
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इससे पहले तक संचालित कमेटी के साथ काम कर रहे थे, जिसका गठन सोनिया गांधी ने किया था। अब जिस कांग्रेस कार्य समिति का ऐलान किया गया है उसमें भी पहले की समिति के मुकाबले में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। विशेष आमंत्रित सदस्यों मे पल्लम राजू, पवन खेड़ा, गणेश गोदियाल, यशोमति ठाकुर, सुप्रिया श्रीनेत, परिणिति शिंदे, अलका लांबा आदि सदस्यों का नाम शामिल है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें