Big News: लालकुआं में चार नशे के सौदागर गिरफ्तार , बड़ी मात्रा में नशीले इंजेक्शन और स्मैक बरामद video

Haldwani News(जीवन गोस्वामी): नैनीताल जिले की लालकुआं कोतवाली पुलिस ने देवभूमि ड्रग्स फ्री अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लालकुआं के सुभाष नगर बैरियर पर चेकिंग के दौरान चार नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया। इनके पास से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन और स्मैक बरामद की गई है।
तसलीम रजा निवासी इन्द्रानगर, नूरी मस्जिद के पास, बनभूलपुरा, हल्द्वानी 20, Buprenorphine Injection (2 ml), 20 Avil Injection (10 ml), कुल: 40 इंजेक्शन, शाहरूख निवासी: वार्ड नं. 25, थाना बनभूलपुरा, हल्द्वानी), 10 Buprenorphine Injection (2 ml), 10 Avil Injection (10 ml) कुल: 20 इंजेक्शन ,मौ. शौएब (मूल निवासी: मोहल्ला शेखुपुर, बहेड़ी, बरेली, उत्तर प्रदेश) 24 ग्राम शुद्ध स्मैक, मौ. रिजवान उर्फ मंत्री (निवासी: इन्द्रानगर, मोहम्मदी मस्जिद के पास, वार्ड नं. 31, बनभूलपुरा, हल्द्वानी) 28 ग्राम स्मैक बरामद की। आरोपियों से कुल 52 ग्राम स्मैक (कीमत लगभग ₹15,60,000) बरामद की गई।

पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि आरोपी तसलीम रजा, शाहरूख और मौ. रिजवान का आपराधिक इतिहास है। ये पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुके हैं। पुलिस उनके पुराने रिकॉर्ड और नेटवर्क की जांच कर रही है।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ये नशीले इंजेक्शन और स्मैक बहेड़ी, बरेली के “चच्चा” और “शमीम” नामक व्यक्तियों से खरीदकर लाए थे। पुलिस अब इन स्रोतों की तलाश में जुटी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों से सघन पूछताछ में जुटी हुई है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण और लालकुआं के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल के कुशल नेतृत्व में यह कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
गिरफ्तारी टीम में कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह , एसओजी प्रभारी संजीत राठौर , हेड कांस्टेबल ललित कुमार , कांस्टेबल आनंदपुरी , जयकुंवर राणा , कमल बिष्ट आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें