बागेश्वर उपचुनाव LIVE: वोटिंग को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह, अब तक इतने प्रतिशत मतदान , देखें

Bageshwar News: बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है । मतदान को लेकर सुबह से ही लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। कड़ी सुरक्षा के बीच लोग मतदान के लिए अपने अपने बूथ पर पहुंच रहें है और लंबी लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का भी इंतजार कर रहें।
सुबह 11 बजे तक 26 % तक मतदान हो गया था।

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बागेश्वर में मतदान किया।
आयुक्त दीपक रावत एंड आईजी ने निर्वाचन क्ंट्रोल रूम का निरीक्षण किया । जानकारियां ली।

गौरतलब है कि अनुसूचित जाति आरक्षित बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज मतदान शुरू हो गया है। यहां भाजपा और कांग्रेस के अलावा उत्तराखंड क्रांति दल, समाजवादी पार्टी और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रत्याशी मैदान में हैं। कैबिनेट मंत्री रहे चंदन राम दास के निधन से रिक्त हुई सीट पर भाजपा ने उनकी पत्नी पार्वती दास को प्रत्याशी बनाया है। जबकि कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (आप) छोड़कर आए बंसत कुमार पर दांव लगाया है।

मतदान के लिए 188 पोलिंग बूथों पर मतदानकर्मी सोमवार को ही पहुंच गए थे। विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,17,973 मतदाता है। मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा और मतगणना आठ सितंबर को होगी।









सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें