38th National Games: उत्तराखंड की एक और बेटी ने जीता स्वर्ण पदक, मेडल टैली में प्रदेश ने लगाई छलांग

देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की बेटियां भी लगातार सफलता का परचम लहरा रही है, इसी क्रम में उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ की निवेदिता कार्की ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 51 किलो भार वर्ग में उन्होंने हरियाणा की कल्पना को 5-0 से हराकर उत्तराखंड के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। बता दें अभी तक उत्तराखंड की झोली में कुल छह गोल्ड मेडल आए हैं।
संघर्ष से सफलता तक का सफर
निवेदिता कार्की का जीवन संघर्षों से भरा रहा है, लेकिन अपनी मेहनत और राज्य सरकार की खेल नीतियों से प्रेरित होकर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। 2019 में उनका चयन खेलो इंडिया योजना के तहत नेशनल एकेडमी रोहतक, हरियाणा के लिए हुआ। यहां से उनके करियर ने उड़ान भरी और वे जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चुनी गईं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दिखाया दम
2020 में अंतरराष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। 2021 में जार्डन में आयोजित एशियन यूथ जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
दुबई में हुई प्रतियोगिता में रजत पदक जीता।
इजराइल में शानदार प्रदर्शन कर “गोल्डन गर्ल” का खिताब जीता।
परिवार और कोच को दिया श्रेय
राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण जीतने के बाद निवेदिता ने अपनी जीत का श्रेय माता-पिता और कोच को दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार की खेल नीति और बेहतर सुविधाओं के कारण प्रदेश के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। उत्तराखंड की इस “गोल्डन गर्ल” ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से हर सपना साकार किया जा सकता है।
38 वे राष्ट्रीय खेलों की 11वें दिन
मेडल टैली में में 17वें में से 11वें स्थान में पहुंच गया उत्तराखंड
39 गोल्ड के साथ सर्विसेज नंबर वन पर
देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेल के 11वें दिन शनिवार की पदक तालिका में सर्विसेज ने 39 स्वर्ण पदकों के साथ कुल 66 पदकों पर कब्जा जमाया है। वहीं, कर्नाटक 30 स्वर्ण पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जिसका कुल पदक अंक 58 है।
महाराष्ट्र ने सबसे अधिक 107 पदक जीते हैं, लेकिन इसमें स्वर्ण पदकों की संख्या 23 है, जिसके कारण वह तीसरे नंबर पर है। मध्य प्रदेश ने भी 19 स्वर्ण पदकों के साथ 45 पदक जीते हैं और चौथे स्थान पर काबिज है।
हरियाणा ने 16 स्वर्ण पदकों सहित 67 पदक जीते हैं और पांचवें स्थान पर बना हुआ है। वहीं, तमिलनाडु और मणिपुर क्रमशः 49 और 36 पदकों के साथ छठे और सातवें स्थान पर हैं। दिल्ली ने 35, उत्तर प्रदेश ने 26 और केरल ने 25 पदक अपने नाम किए हैं।
उत्तराखंड के खाते में 8 गोल्ड सहित 50 पदक
मेजबान उत्तराखंड ने अब तक 8 स्वर्ण , 21 रजत और 21 कांस्य सहित कुल 49 पदक जीते हैं, जिससे राज्य 11वें स्थान पर पहुंच गया है।
38वें राष्ट्रीय खेल का रोमांच जारी है, और आने वाले दिनों में पदक तालिका में और बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें