38th National Games: उत्तराखंड की झोली में आया 15वां स्वर्ण पदक , फिर बना नया रिकॉर्ड

देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की सफलता का दौर जारी है। आज रविवार को मॉडर्न पेंटाथलॉन के दूसरे दिन उत्तराखंड के खाते में एक स्वर्ण और एक रजत पदक आया है। काशीपुर के आदित्य नेगी ने व्यक्तिगत वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। यह उत्तराखंड का 15वां स्वर्ण पदक रहा। वहीं टीम इवेंट में उत्तराखंड को रजत पदक मिला। इसके साथ ही दो दिन में मॉडर्न पेंटाथलॉन में उत्तराखंड को 6 स्वर्ण, एक रजत और 2 कांस्य पदक मिल चुके हैं।
ट्राइथल में पुरुष वर्ग के व्यक्तिगत इवेंट में काशीपुर के प्रतापपुर निवासी आदित्य नेगी ने 16.01.31 मिनट में स्वीमिंग, दौड़ और लेजर गन का इवेंट पूरा कर स्वर्ण पदक जीता। हरियाणा के बसंत तोमर ने 16.24.84 मिनट का समय लेकर रजत और महाराष्ट्र के मयंक वैभव छापेकर ने 16.34.10 मिनट का समय लेकर कांस्य पदक जीता। टीम इवेंट में हरियाणा के बसंत तोमर, शुभम, अमन की टीम ने 51.24.95 मिनट का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं आदित्य नेगी व करन नेगी और ऋषभ मिंगवाल की टीम ने 51.27.43 मिनट का समय लेकर उत्तराखंड को रजत पदक दिलाया। गोवा के सूरज, उदेश, सुनील की टीम ने कांस्य जीता।
उत्तराखंड ने अब तक जीते 64 पदक
अब तक उत्तराखंड ने कुल 64 पदक जीते हैं, जिनमें 15 स्वर्ण, 23 रजत और 26 कांस्य शामिल हैं वहीं पदक तालिका में छठवें स्थान पर है। राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें