समस्त पंजीकृत श्रमिकों को 1000 रुपये की आर्थिक सहायता
लालकुआं। क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने बताया कि निर्माण श्रमिकों के खाते में सरकार द्वारा 1000 रुपये की आर्थिक सहायता डीबीटी से दी जा रही है।
उन्होंने उत्तराखंड भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के आदेश के हवाले से बताया कि यह सहायता सभी पंजीकृत श्रमिकों को दी जाएगी। तथा 90 दिन की शर्त नहीं होगी। यह सहायता उन श्रमिकों को भी प्राप्त होगी जिनका पंजीकरण 23 मार्च 2020 तक हो चुका है, या आवेदन किया है।
विधायक नवीन दुम्का ने श्रम मंत्री ,बोर्ड सचिव व संबंधित अधिकारियों का तहे दिल से आभार जताया है।
विधायक ने सभी क्षेत्रवासियों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने की अपील करते हुए कहा कि अपने घरों में रहकर सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा शासन-प्रशासन कोरोना से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।
गरीब असहाय जनों की मदद के लिए भी हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी से धैर्य रखते हुए एतिहाद बरतने का आह्वान किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें