लॉकडाउन में समस्याओं का त्वरित निस्तारण, राहत कोष में 849755 रुपये के चेक जमा
लॉकडाउन में आम जनता की ज्वलंत समस्याओं का त्वरित निराकरण ,
सहायता कोष हेतु 849755 के चैक बैंक में जमा
लालकुआं (नैनीताल)। विधायक नवीन दुम्का ने बताया कि कोविड-19 वायरस से आयी वैश्विक त्राषदी- आपदा से सब कुछ अव्यवस्थित व अस्त व्यस्त हो गया है। लेकिन प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा सहायता कोष में दान की अपील पर बड़ी संख्या में लोगों ने सहयोग किया है।
उन्होने कहा कि सभी के सहयोग से मेरे पास मुख्यमंत्री सहायता कोष हेतु रु0 664829/- (छः लाख चौसठ हजार आठ सौ उन्तीस रु०) तथा प्रधानमंत्री केयर फण्ड के लिये रु 184926/- (एक लाख चौरासी हजार नौ सौ छब्बीस रु0) के चैक जमा हुए थे। जिन्हें मैने स्टेट बैंक आफ इंडिया हल्दूचौड के शाखा में जमा कर दिया है।
यह धनराशि भा.ज.पा. मण्डल अध्यक्ष ललित आर्या (पूर्वी हल्द्वानी), नारायण बिष्ट (लालकुआं मण्डल) व दीपक जोशी (बिन्दुखत्ता मण्डल) तथा भा.ज.पा. के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन, पूर्व सैनिक संगठन, बिन्दुखत्ता/ हल्दूचौड के सहयोग व मेहनत से जमा हुई। मैं सभी धन्यवाद करता हूँ।
इधर विधायक नवीन दुम्का ने लॉकडाउन-3 में लालकुआ विधानसभा की ज्वलन्त समस्यायें जिन्हे सरकार ने तत्काल हल किया का ब्यौरा बताते हुए कहा कि किच्छा चीनी मिल को विपरीत परिस्थितियों मे चलाये रखना। गन्ना किसानों को कठिनाई लेकिन गन्ना समय पर चला गया। गौला – नंधौर खनन श्रमिकों में अफरातफरी, रोटी की समस्या, भुखमरी की आशंका लेकिन ठेकेदार स्थानीय स्वंयसेवक, वननिगम, सरकार के बल पर स्थिति नियन्त्रित।
गौला नदी खनन लॉकडाउन से बन्द, लेबर समस्या लेकिन पुनः प्रारम्भ, रकवा भी बडा, व समय भी।
दुग्ध संघ द्वारा दो दिन सांय का दुध क्रय बंद, लेकिन तत्काल हस्तक्षेप से पुनः प्रारम्भ, दुग्ध मूल्य भी बहाल तथा 5 माह की प्रोत्साहन राशि भी अवमुक्त। 10 कैम्पों के मार्फत 8 हजार लगभग नये श्रमिक कार्ड फार्म भरवाये, लेकिन कार्ड नही बन पाये, लेकिन सभी को 23 मार्च तक जमा फार्म पर 1000/- रुपये दो बार भुगतान ,राशन वितरण प्रणाली पर पूरी नजर, बिना राशन कार्ड वालों को भी राशन, पीले कार्ड पर भी आवन्टन , विकलांग, विधवा, वृद्धावस्था पेंशन, उज्जवला गैस वालों को निशुल्क गैस , मध्याहन भोजन का राशन तथा सरकारी सुविधाओं का लाभ जनता को मिले इस पर सीधी व प्रभावी नजर बनी हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें