उत्तराखंड-तालाब में नाव पलटने से जीजा-साली की मौत
तालाब में नाव पलटने से जीजा-साली की मौत ,परिजनों में मचा कोहराम
सितारगंज। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंर्तगत सितारगंज से दुखद हादसे की खबर।
तालाब में नाव पलटने से जीजा-साली की डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी। आशंका जतायी जा रहा है कि नाव पलटने के कारण हादसा हुआ होगा। गोताखोरों ने घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह दोनों के शव निकाले। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार ग्राम मैनाझुंडी निवासी जगदीश (26) पुत्र प्रेम राज की साली अंजलि (22) पुत्री रामप्रसाद निवासी बाईपास कॉलोनी रविवार को मां के साथ बहन के घर आयी थी। जगदीश का सिंघाड़े का काम है। बताया जा रहा है कि दोपहर बाद जगदीश नजदीकी तालाब में सिंघाड़े निकालने के लिये गया तो अंजलि भी साथ में घूमने चली गई। काफी देर तक दोनों जब घर नहीं लौटे तो जगदीश के पिता प्रेम राज उन्हें बुलाने के लिए तालाब पर पहुंचे, लेकिन दोनों वहां नहीं दिखाई दिए नाव तालाब में थी, जबकि जगदीश की जैकेट तालाब के किनारे पड़ी थी। अनहोनी की आशंका में प्रेम राज ने आसपास के ग्रामीणों को बुला लिया। गांव के गोताखोरों ने तालाब में तलाश शुरू की तो काफी मशक्कत के बाद जगदीश और अंजलि के शव बरामद हुए। आशंका है कि सिंघाड़े निकालने के दौरान संतुलन बिगड़ने से नाव पलटी होगी और दोनों की डूबकर मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया है।
घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें