अल्मोड़ा-कोरोना पर झूठी अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा , डीएम की कड़ी चेतावनी
अल्मोड़ा 16 मई, 2020। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से संज्ञान में आया है कि अनेक लोगो द्वारा कोराना वायरस के सम्बन्ध में अनेक प्रकार की झूठी अफवाहें फैलायी जा रही है। उन्होंने कहा है कि महामारी के इस समय में इस तरह की अफवाह फैलाना बेहद गम्भीर विषय है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के सम्बन्ध में किसी भी झूठी अफवाह फैलाने वाले को बख्शा नहीं जायेगा।
उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया व अन्य साधनो से झूठी खबरों व दुष्प्रचार की अनेक घटनायें सामने आ रही है। जिलाधिकारी ने ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ आपदा प्रबन्धन अधिनियम व आईटी एक्ट के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी है।
उन्होंने जनपदवासियों से अपील कि है कि वे अनावश्यक इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें सरकार व प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुरूप ही कार्य करें।
इसे भी पढे़—
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन सतर्क
अल्मोड़ा 16 मई, 2020। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन द्वारा बेहद सर्तकता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद में विभिन्न प्रदेशों के आये प्रवासियों का लगातार जनपद में आगमन हो रहा है जिसको देखते हुए पूर्व में ब्लाॅक स्तर पर गठित बीआटी एवं सीआटी टीमों की जिम्मेदारियाॅ तय की गयी है।
उन्होंने कहा कि यह टीमें बाहर से आये प्रवासियों की दैनिक सूचना सम्बन्धित ब्लाॅक में उपलब्ध करा रहे है। इसके अलावा होम क्वारंटीन किये गये लोगो की निगरानी भी इनके द्वारा की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार के कोई लक्षण आदि दिखायी देने पर टीम तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र में सम्पर्क कर ऐसे व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण व जरूरत पड़ने पर उन्हें संस्थागत क्वारंटीन किया जाय। उन्होंने टीम के नोडल अधिकारियों को इस कार्य में बेहद सर्तकता व पूर्ण मनोयोग से कार्य करने के निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में खण्ड विकास अधिकारी हवालबाग ने अनेक ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर होम क्वारंटीन किये गये लोगो की जानकारी प्राप्त की। खण्ड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत कुज्याड़ी के अलावा अन्य स्थानों का भ्रमण कर आवश्यक दिशा-निर्देश क्वरटाईन किये गये लोगो को दिये। इसके अलावा समस्त बीआरटी टीम द्वारा उनके क्षेत्र में क्वारंटीन किये गये लोगो का दैनिक अनुश्रवण किया जा रहा है जिसकी सूचना प्रत्येक दिन जनपद नोडल अधिकारी को प्रेषित की जाती है। क्वारंटीन किये गये लोगो को आशा, आॅगनबाड़ी कार्यकत्री, ग्राम विकास अधिकारियों के माध्यम से उनपर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें