चंपावत – सहायक अध्यापक की लिखित परीक्षा 18 अगस्त को , परीक्षा केंद्रों में धारा 163 लागू
Champawat News: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग देहरादून द्वारा दिनांक 18 अगस्त 2024 रविवार को पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक एकल सत्र में “सहायक अध्यापक(एल.टी)” की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उक्त परीक्षा हेतु 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चंपावत नियर जिला पंचायत, राजकीय इंटर कॉलेज चंपावत कनलगांव, मल्लिकार्जुन स्कूल नियर पूल हाउस चंपावत, उदयन इंटरनेशनल स्कूल नियर खटकाना पुल चंपावत तथा विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जूप चंपावत में लिखित परीक्षा का आयोजन होगा।
इस सम्बंध में आवश्यक जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी चंपावत सौरभ असवाल द्वारा अवगत कराया गया कि परीक्षा केंद्र में परीक्षा को शांतिपूर्वक ढंग से निष्पक्ष एवं नकल विहीन कराए जाने के उद्देश्य से परगना क्षेत्र अंतर्गत परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में 18 अगस्त 2024 को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता- 2023 अंतर्गत धारा 163 लगाई गई हैं।
उन्होंने कहा कि निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें