Weather: उत्तराखंड में आज का मौसम 16 सितंबर , बहुत भारी बारिश का अलर्ट , यहां फटा बादल , नदियां उफान पर.video

देहरादून। Uttarakhand Weather Update News Today (16.09.2025) उत्तराखंड में आज का मौसम पूर्वानुमान: उत्तराखंड में मानसूनी बारिश के तेवर तल्ख बने हुए हैं। पहाड़ से मैदान तक मूसलाधार बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में देहरादून , पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले में भारी बारिश जबकि अन्य जिलों में मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक रिकार्ड वर्षा सहस्त्रधारा में 192 मिमी , डीडीहाट में 124 मिमी , मालदेवता में 119 मिमी , नैनीताल में 101 मिमी हुई
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट की चेतावनियां जारी की गई है। वहीं देहरादून के सहस्त्रधारा में देर रात बादल फटने से भारी नुकसान की खबर है। वही तमसा और चंद्रभागा नदी उफान पर आ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी देखते हुए देहरादून , नैनीताल सहित कई जिलों में आज स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज मंगलवार 16 सितंबर को उत्तराखंड राज्य के देहरादून और टिहरी जिले में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं नैनीताल, पिथौरागढ़ , बागेश्वर , उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पौड़ी गढ़वाल जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं हरिद्वार, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा और चंपावत जिले में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इन जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने,वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी देखते हुए सभी प्रशासनिक अधिकारियों और आपदा प्रबंधन को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने से भारी नुकसान
देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने की खबर है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है। जनहानि की सूचना नहीं है। एसडीआरएफ और फायर की टीम में मौके के लिए रवाना हो गई हैं। शहर में भारी बारिश हो रही है। नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है।
.रायपुर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि घटना करीब साढ़े 12 से एक बजे के बीच की है, जब आईटी पार्क के पास अचानक बादल फट गया। सूचना मिलते ही तुरंत बड़ी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इसके बाद एनडीआरएफ व एसडीआरएफ को भी मौके पर बुला लिया गया। फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है। अभी तक किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं है। टीमें बचाव कार्यों में लगातार जुटी हुई हैं। जन सुरक्षा के लिहाज से सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं, सहस्त्रधारा के प्रधान ने बादल फटने की बात कही है। वहीं तमसा और चंद्रभागा नदी उफान पर आ गई है।

फायर सर्विस व sdrf के सहयोग से फंसे 03 लोगों को निकाला गया: चन्द्रभागा नदी ऋषिकेश

मसूरी में एक मजदूर की मौत, एक घायल
मसूरी के झड़ीपानी में भारी बारिश से मलबा और बारिश का पानी मजदूरों के आवास के ऊपर आ गया, घटना में एक मजदूर की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल मजदूर को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। शहर कोतवाल संतोष कुंवर ने बताया कि बारिश का पानी और मलबा मजदूरो के कच्चे आवास में आ गया, इससे एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई और एक मजदूर घायल हो गया, घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
वहीं, मसूरी-देहरादून सड़क में कई जगह मलबा आ गया। करीब 9 बजे से मार्ग बंद है। कई वाहन फंसे हुए हैं। जेसीबी मशीन और वन विभाग की टीम सड़क खोलने में जुटी है।
मुनिकीरेती क्षेत्रांतर्गत खारा स्रोत के पास पेड़ गिरने से बाधित हुए मार्ग को SDRF ने किया सुचारू, मलबे से वाहनों को कराया सुरक्षित पार
देर रात्रि भारी बारिश के कारण मुनिकीरेती क्षेत्र में खारा श्रोत के पास सड़क पर मलबा आने से फंसे वाहन, एस डी आर एफ टीम मौके पर पहुंची, सभी को सुरक्षित पार करवाया, वही PWD तिराहे से आगे एक बड़ा पेड़ गिरने से रोड बाधित होने पर टीम द्वारा पेड़ को काटकर यातायात सुचारू किया गया, वही लेमन ट्री होटल के पास काफी मलबा आने से रोड बाधित हो गई जहां पर जेसीबी से रोड को खोला जा रहा है, एस डी आर एफ टीम सभी संभावित स्थानों पर निगरानी बनाए हुए।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें