Weather: उत्तराखंड में आज का मौसम 08 अगस्त , भारी से भारी बारिश की IMD चेतावनी इन जिलों में ,रहें सतर्क

देहरादून। Uttarakhand Weather Update News Today (08.08.2025) उत्तराखंड में आज का लेटेस्ट मौसम: उत्तराखंड राज्य में पिछले एक हफ्ते से लगातार मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे के भीतर देहरादून सहित गढ़वाल मंडल के तमाम जनपदों और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई। सबसे अधिक कालसी में 103 मिमी और सहस्त्रधारा में 65.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के 10 जिलों में भारी से भारी बारिश की संभावना है इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि अन्य जनपदों में वर्षा के तीव्र दौर का येलो अलर्ट जारी है।
आज का लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज 8 अगस्त शुक्रवार को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी ,रूद्रप्रयाग ,चमोली ,नैनीताल ,चंपावत ,बागेश्वर, अल्मोड़ा ,पिथौरागढ़, पौड़ी और उधम सिंह नगर जनपदों में गरज-चमक के साथ भारी से भारी बारिश की संभावना है ,इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं देहरादून ,टिहरी और हरिद्वार जिले में वर्षा के तीव्र दौर का येलो अलर्ट जारी है।
11 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में 11 अगस्त तक भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो प्रदेश में अगले तीन- चार दिन भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। आईएमडी द्वारा 10 और 11 अगस्त को बारिश में और तेजी आने के आसार जताए गए हैं।
उत्तरकाशी जिले के इन विकासखंडों में आज स्कूल बंद
जनपद के विकास खण्ड भटवाडी के हर्षिल, बन्द्राणी, सौरा एवं कल्याणी संकुलो में संचालित सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 08 अगस्त, 2025 (शुक्रवार) को अवकाश घोषित किया गया है।
116 सड़के अभी भी बंद
लोक निर्माण विभाग द्वारा गुरुवार को विभिन्न क्षेत्रों में बंद 243 मार्गों को खोल दिया गया, लेकिन अब भी 116 मार्ग बंद पड़े हैं। सबसे अधिक बाधित मार्ग पौड़ी जिले में हैं, जहां एक राष्ट्रीय राजमार्ग, 11 राज्य मार्ग, नौ मुख्य जिला मार्ग, दो अन्य जिला मार्ग और 93 ग्रामीण मार्ग अभी भी अवरुद्ध हैं।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचें और यात्रा से पहले मार्गों की स्थिति की जानकारी अवश्य लें। भारी बारिश के मद्देनज़र आपदा प्रबंधन दलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

अगले 24 घंटों में भारी वर्षा की संभावना — जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर
भारत मौसम विज्ञान विभाग, हाइड्रोमेट डिवीजन, नई दिल्ली द्वारा दिनांक 07.08.2025 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, जनपद चंपावत में अगले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है।
जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, चंपावत मनीष कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
किसी भी आपदा की सूचना तुरंत जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र को दें:
📞 05965-230819, 05965-230703, 1077, 9917384226, 7895318895
जिला प्रशासन जनपदवासियों से अपील करता है कि इस अवधि में अत्यधिक सावधानी बरतें, आवश्यक न हो तो यात्रा से बचें, और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करें। Uttarakhand Weather Update Today Nowcast For Uttarakhand State Today

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें