Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के आज पांच जिलों में बूंदाबांदी, 20 जनवरी तक ऐसा रहेगा मौसम

Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में शुष्क मौसम के बीच कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। सुबह और शाम हाड़कंपाने वाली सर्दी के साथ दिन में सूर्यदेव के दर्शन से कुछ राहत मिली है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में 20 जनवरी तक मौसम का मिजाज शुष्क बना रहेगा। राज्य के मैदानी इलाकों में कोहरा- शीतलहर के अलावा पहाड़ों में पाले को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 17 जनवरी बुधवार को प्रदेश के पर्वतीय जनपदों चमोली,उत्तरकाशी ,रुद्रप्रयाग ,पिथौरागढ़ और बागेश्वर में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे कुछ स्थानों में बूंदाबांदी व 3 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है वहीं प्रदेश के अन्य सभी जनपदों में मौसम का मिजाज शुष्क बना रहेगा।
20 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक 20 जनवरी तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल मौसम में कोई खास परिवर्तन की संभावना नहीं है मैदानी इलाकों में कोहरा और पहाड़ों में पाला पड़ने से सुबह और शाम कड़ाके की ठंड बनी रहेगी।
तापमान
दिन के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, लेकिन रात का न्यूनतम तापमान गिरने से सुबह-शाम हाड़तोड़ ठंड पड़ रही है। मंगलवार दून का अधिकतम तापमान 03 डिग्री बढ़ोतरी के साथ 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। Uttarakhand Weather Update Nowcast For Uttarakhand Weather


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें