Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में आज बिगड़ा मौसम , यहां बारिश संग ओलावृष्टि और बर्फबारी का यलो अलर्ट
Dehradun, Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में आज मौसम का मिजाज बिगड़ेगा। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने पूर्वानुमान जारी कर प्रदेश के अधिकांश जनपदों में गरज चमक के साथ बारिश- ओलावृष्टि और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में अगले 48 घंटे पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहने की संभावना है।
मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 13 मार्च बुधवार को उत्तराखंड राज्य के देहरादून ,हरिद्वार ,पौड़ी , उत्तरकाशी ,टिहरी ,रुद्रप्रयाग ,नैनीताल ,उधम सिंह नगर ,अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर , पिथौरागढ़ ,चमोली में कहीं-कहीं हल्की बारिश और 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है वहीं पहाड़ से लेकर मैदान तक बिजली गिरने और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 14मार्च को भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा जबकि 15 मार्च से मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
अगले 48 घंटे बिगड़ा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड राज्य में आज और कल यानी अगले 48 घंटे मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ रहेगा उन्होंने बताया प्रदेश में 48 घंटे पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहने की संभावना है जिसके चलते अनेक स्थानों में बारिश ओलावृष्टि और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है वहीं कुछ स्थानों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।
एडवाइजरी जारी
मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड राज्य में अगले 48 घंटे येलो अलर्ट की चेतावनी जारी कर सतर्क रहने की सलाह दी है मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रभावित जनपदों में कहीं-कहीं बिजली गिरने से जनहानि हो सकती है वहीं ओलावृष्टि से मवेशी और मनुष्य चोटिल हो सकते हैं। उन्होंने इस दौरान विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी है। Uttarakhand Weather Alert,Nowcast For Uttarakhand State
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें