Weather: उत्तराखंड में आज का मौसम 30 अगस्त, भारी बारिश की चेतावनी इन जिलों में, स्कूलों में छुट्टी

देहरादून। Uttarakhand Weather Update News Today (30.08.2026) उत्तराखंड में आज का मौसम पूर्वानुमान: उत्तराखंड राज्य में मानसून के बादल अब आफत बनकर बरस रहे हैं। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लगातार बारिश का दौर जारी है। चार जिलों बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले में बादल फटने की घटनाओं के बाद राहत और बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है। हालांकि खराब मौसम के चलते रेस्क्यू टीमों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज़ की गई। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज शनिवार को प्रदेश के दो जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जबकि अन्य जिलों में मध्यम से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है। मौसम विज्ञान की चेतावनी को देखते हुए आज भी कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज शनिवार 30 अगस्त को उत्तराखंड राज्य के देहरादून और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है ,जबकि उत्तरकाशी ,चमोली ,रुद्रप्रयाग , पिथौरागढ़, चंपावत ,उधम सिंह नगर ,नैनीताल ,हरिद्वार , टिहरी, पौड़ी और अल्मोड़ा जिले में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र दौर की संभावना है।
चार जिलों में स्कूलों में छुट्टी
मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी को देखते हुए आज शनिवार को प्रदेश चार जिलों में कक्षा 1 से लेकर 12 तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केदो में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। उत्तरकाशी , रुद्रप्रयाग , बागेश्वर और उधम सिंह नगर जिले में अवकाश घोषित किया गया है।
2 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट एडवाइजरी जारी
दिनांक 30.08.2025 को देहरादून तथा बागेश्वर जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना है (रेड अलर्ट) तथा शेष जनपदों में मध्यम से भारी बहुत भारी वर्षा होने की वर्षा होने की संभावना है (येलो अलर्ट)।
दिनांक 31.08.2025 को राज्य के देहरादून एवं बागेश्वर जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना है (आरेंज अलर्ट) साथ ही जनपदों में माध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है (येलो अलर्ट)।
दिनांक 01.09.2025 को राज्य के देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़ एवं नैनीताल जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है (आरेंज अलर्ट। साथ ही अन्य जनपदों में मध्यम से भारी बहुत भारी वर्षा होने की वर्षा होने की संभावना (येलो अलर्ट)।
दिनांक 02:09.2025 को राज्य के देहरादून, चमोली एवं बागेश्वर जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सराभावना है (आरेंज अलर्ट) साथ ही राज्य के शेष जनपदों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है (येलो अलर्ट
इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि कृपया अपने जनपदों में निम्न सावधानियां सुनिश्चित करने का कष्ट करें-
प्रत्येक स्तर पर तत्परता एवं सुरक्षा बनाये रखते हुए आवागमन में नियंत्रण बरता जावे।
किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सुधनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जायें।
आपदा प्रबंधन BRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे।
PWD, PMGSY, ADB, BRO, NHAI आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे।
समस्त राजस्व उपनिरीक्षक ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकरी अपने तैनाती क्षेत्रों में बने रहेंगे।
समस्त चौकी थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सैट आदि सहित हाई अलर्ट में रहेंगे।
उत्त अवधि में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के मोबाईल /फोन स्विच ऑफ नहीं लेंगे।
अधिकारीगण बरसाती, छाता, टाई, हैलमेट तथा आवश्यक उपकरण एवं सामग्री अपने वाहनों में अपने स्तर से रखने हेतु उचित कार्यवाही करेंगे।
उक्त अवधि में लोगों के फंसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था की जायें।
10- विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में सावधानी बरती जायें। असामान्य मौसम, भारी वर्षा की चेतावनियों के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन को अनुमति ना दी जाए।





सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें